एफ नहर के किसानों को पानी की भरपाई की जाएगी
श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई। इससे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि गत दिनों एफ नहर में आए कटाव से किसानोंं को नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई करने के लिए एफ नहर को शनिवार दोपहर 12 बजे की बजाय रविवार दोपहर 12 बजे बंद किया जाएगा। अर्थात नहर को अतिरिक्त चलाया जाएगा।
No comments