जयपुर में सवारी बनकर बैठे बदमाश, टैक्सी कार लूटी
जयपुर में सवारी बनाकर बैठे बदमाशों के टैक्सी कार लूटने का मामला सामने आया है। घूमने के बहाने टैक्सी कार को बुक किया गया था। रास्ते में मारपीट कर ड्राइवर को नीचे उतारकर बदमाश कार लूटकर फरार हो गए। कालवाड़ थाने में पीडि़त टैक्सी ड्राइवर ने स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- कार लूट की वारदात भरतपुर के डीग निवासी सीताराम के साथ हुई। वह जयपुर एयरपोर्ट के पास रहकर ओला-उबर कंपनी में टैक्सी कार चलाता है।
पुलिस ने बताया- कार लूट की वारदात भरतपुर के डीग निवासी सीताराम के साथ हुई। वह जयपुर एयरपोर्ट के पास रहकर ओला-उबर कंपनी में टैक्सी कार चलाता है।
No comments