नूंह में चोरों ने चलती गाड़ी से फेंकी भैंसे:राजस्थान से चुरा कर बूचडख़ाने ला रहे थे;
हरियाणा के नूंह जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध बूचडख़ानों ने क्षेत्र के पशुपालकों की नींद उड़ा दी है। बूचडख़ानों में चोरी के पशुओं की बिक्री की बढ़ती घटनाओं के चलते अब ग्रामीणों ने खुद ही रात्रि में पहरा देना शुरू कर दिया है। आज मंगलवार तड़के इसी सतर्कता का परिणाम रहा कि राजस्थान से चोरी की गई तीन भैंसों को बूचडख़ाने पहुंचने से पहले ही बचा लिया गया।
गांव शाहपुर के पूर्व सरपंच ताहिर हुसैन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पहरे के दौरान उन्हें एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने पर चोरों ने चलती गाड़ी से तीनों पशुओं को फेंक दिया और फरार हो गए।
गांव शाहपुर के पूर्व सरपंच ताहिर हुसैन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पहरे के दौरान उन्हें एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने पर चोरों ने चलती गाड़ी से तीनों पशुओं को फेंक दिया और फरार हो गए।
No comments