Breaking News

महाकाल, बाबा विश्वनाथ को राखी बांर्धी:अयोध्या में रामलला के साथ मनाया गया पर्व

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई।
वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को राखी बांधी गई। अमर पुजारी के परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई खास राखी उन्हें अर्पित की गई है। उधर अयोध्या में भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं।

No comments