Breaking News

नियमों की अनदेखी कर रहे मैरिज होम गार्डन पर सीज़ के नोटिस

धौलपुर के बाड़ी शहर में नियम विरुद्ध संचालित मैरिज होमों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख में दिखाया. नगर पालिका प्रशासन ने उपखण्ड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बसेड़ी रोड स्थित दो मैरिज होमो को पालिका अधिनियम 2009 के तहत सीज कर दिया. कार्रवाई के दौरान ईओ और अन्य अधिकारी मौजूद अधिकारी मौजूद रहे. मैरिज होमों के मुख्य गेट और अन्य वैकल्पिक रास्तों पर ताला लगाकर कार्रवाई सीज के नोटिस चस्पा कर दिए. शहर में पहली बार हुई इस कार्यवाही से मैरिज होम संचालकों में हड़कंप मच गया.

No comments