Breaking News

जैसलमेर में शुरू हुआ शिकारी पक्षियों पर रिसर्च

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून और राजस्थान वन विभाग ने संयुक्त रूप से थार के रैप्टर इकोलॉजी पर एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट को 'रेप्टर इकोलॉजी इन द थार डेजर्टÓ नाम से शुरू हुआ शिकारी पक्षियों पर रिसर्च प्रोजेक्ट जैसलमेर में जारी है और हाल ही में एक इजिप्शियन वल्चर और एक टॉनी ईगल पर ट्रांसमीटर लगाने का काम हुआ है. वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक वरुण खेर बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य थार क्षेत्र में पाए जाने वाले शिकारी पक्षियों जैसे बाज, मृत पशुओं को खाने वाले गिद्धों की पारिस्थितिकी को समझना है.

No comments