Breaking News

घूमने का 'गोल्डन सीजन' बना अगस्त, ट्रेनें हो गई फुल, फ्लाइट का किराया भी हुआ दोगुना

इस बार अगस्त महीना लोगों के लिए घूमने का 'गोल्डन सीजन' बन गया है। वजह है इस बार रक्षाबंधन , स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का त्योहार वीकेंड पर है। ऐसे में लोग इन छुट्टियों को त्योहार और ट्रैवल दोनों में बदल रहे हैं। इसके चलते मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, द्वारका, वैष्णोदेवी, वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ गोवा, हिमाचल, देहरादून, कश्मीर और कोच्चि जैसे पर्यटक स्थलों की ओर बुकिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।
नतीजा ये है कि इन रूट्स पर जाने वाली ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति बन गई है, वहीं एयरलाइंस कंपनियों ने भी कई रूट पर किराए दोगुना तक बढ़ा दिया है 

No comments