नहरी पानी के लिए कांग्रेस का धरना आज
बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर में पानी होने के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने को कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना देकर आंदोलन की शुरूआत कर रही है, वहीं जरूरत पडऩे पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। धरना कलेक्टरी के बाहर कर्मचारी मैदान पर होगा, जिसके लिए किसान करीब 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। उधर, राज्य सरकार की तरफ से खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सामने आए हैं। मेघवाल ने इस बारे में नहर मंत्री से चर्चा की है।
No comments