Breaking News

बारीक हरी मिर्ची, शिमला मिर्च और टमाटर हो रहा महंगा

जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना मंडी में आज शिमला मिर्च के भाव ऊंचे बोले गए। आज थोक मंडी में शिमला मिर्च के भाव 45 से 50 रुपए के बीच रहे। वहीं बारीक हरी मिर्ची भी इन दिनों फिर से महंगी मिल रही है। आज मंडी में बारीक हरी मिर्ची के दाम भी 50 से 60 रुपए के बीच रहे। टमाटर भी महंगा चल रहा है। 

No comments