बाघों की सुरक्षा में तैनात होंगे कुत्ते
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के शिकार से जुड़े मामलों को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से एक नई पहल की गई है. इसके तहत रणथंभौर में स्निफर डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है.इससे पहले यहां वन्यजीवों के शिकार को रोकने के लिए शिकार विरोधी केंद्र की स्थापना की गई थी. स्निफर डॉग स्क्वायड के जरिए रणथंभौर में न केवल शिकार की घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होंगे, बल्कि शिकार और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल शिकारियों की पहचान कर उन तक पहुंचने में वनकर्मियों के लिए भी मददगार साबित होंगे.
No comments