Breaking News

ड्रोन से निगरानी, 15 वॉच टॉवर और 94 स्थानों पर बैरियर,पर सुरक्षा संभालेंगे 3000 पुलिसकर्मी

मथुरा में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तीन हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 15 वॉच टॉवर बनेंगे तो पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 39 स्थानों पर बैरियर लगेंगे और 18 पार्किंग बनेंगी। आगरा रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एडीजी व डीआईजी ने मंगलवार को निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जन्मस्थान गेट के अंदर रेड, गेट के बाहर यलो और सड़क पर ग्रीन जोन की सुरक्षा रहती है।

No comments