लावारिस बैंक खातों में जमा 7211 करोड़ रुपये का दावेदार कोई नहीं, बैंकों ने आरबीआई को भेजी राशि
यूपी के 2.81 करोड़ बैंक खातों में जमा 7,211 करोड़ रुपये लेने के लिए कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है। पिछले 10 वर्षों में खाते की धनराशि के लिए किसी के दावा न करने पर बैंकों ने संबंधित खातों को निष्क्रिय घोषित कर दिया है।
खातों में जमा धनराशि रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भेज दी गई है। बैंक प्रबंधन का मानना है कि बैंकिंग नियमों की सही जानकारी न होने से खाताधारकों या उनके नामिनी के एक तरह से हजारों करोड़ रुपये 'डूबÓ गए हैं।
खातों में जमा धनराशि रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भेज दी गई है। बैंक प्रबंधन का मानना है कि बैंकिंग नियमों की सही जानकारी न होने से खाताधारकों या उनके नामिनी के एक तरह से हजारों करोड़ रुपये 'डूबÓ गए हैं।
No comments