Breaking News

17 साल बाद वायरलैस खोने की दर्ज हुई एफआईआर

जयपुर के विद्याधर नगर थाने से गायब हुआ पुलिस का वायरलैस सैट थाना पुलिस 17 साल में नहीं खोज सकी। जिस के बाद अब पुलिस ने उसे गायब मानते हुए वायरलैस की गुमशुदी दर्ज की हैं। जिस से की केस का निस्तारण किया जा सके।
7 जुलाई 2008 को विद्याधर नगर थाने से एक वायरलैस सैट गायब होता हैं। थाने में हडडंप मचता है,लेकिन थाने से सैट चोरी की बात बाहर ना जाये इस लिए थाना पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की।

No comments