17 साल बाद वायरलैस खोने की दर्ज हुई एफआईआर
जयपुर के विद्याधर नगर थाने से गायब हुआ पुलिस का वायरलैस सैट थाना पुलिस 17 साल में नहीं खोज सकी। जिस के बाद अब पुलिस ने उसे गायब मानते हुए वायरलैस की गुमशुदी दर्ज की हैं। जिस से की केस का निस्तारण किया जा सके।
7 जुलाई 2008 को विद्याधर नगर थाने से एक वायरलैस सैट गायब होता हैं। थाने में हडडंप मचता है,लेकिन थाने से सैट चोरी की बात बाहर ना जाये इस लिए थाना पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की।
7 जुलाई 2008 को विद्याधर नगर थाने से एक वायरलैस सैट गायब होता हैं। थाने में हडडंप मचता है,लेकिन थाने से सैट चोरी की बात बाहर ना जाये इस लिए थाना पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की।
No comments