राजस्थान में नया साइबर फ्रॉड, इनकम-टैक्स रिफंड के नाम ठगी
राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के सीजन में होने वाली ऑनलाइन साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। साइबर क्रिमिनल्स टैक्स रिफंड, पैन-आधार लिंकिंग और प्रोफाइल सत्यापन जैसे- बहाने बनाकर आम जनता को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों को ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
साइबर क्रिमिनल्स फर्जी ईमेल, एसएमएस और कॉल के जरिए बताते हैं कि आपका टैक्स रिफंड रुका हुआ है या आपने गलत आईटीआर भरा है। वे आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं, जो आपको एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है।
साइबर क्रिमिनल्स फर्जी ईमेल, एसएमएस और कॉल के जरिए बताते हैं कि आपका टैक्स रिफंड रुका हुआ है या आपने गलत आईटीआर भरा है। वे आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं, जो आपको एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है।
No comments