दिल्ली-एनसीआर में सुबह से भारी बारिश, खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है और इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि अपने ट्रैवल की प्लानिंग पहले से ही कर लें. रूट तय कर लें ताकि जाम में न फंसना पड़े.
दिल्ली में भारी बारिश के बीच पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.15 मीटर तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे ऊंचा स्तर है और खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
दिल्ली में भारी बारिश के बीच पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.15 मीटर तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे ऊंचा स्तर है और खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
No comments