Breaking News

पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम बना हिट शो, 'मन की बात' से सरकार ने कमाए 34.13 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बातÓ न केवल जनमानस से जुडऩे का माध्यम है, बल्कि यह एक बड़ा राजस्व अर्जन करने वाली पहल भी साबित हुआ है.
इसके शुरू होने से अब तक 34.13 करोड़ रुपये की आय हुई है. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने एक लिखित जवाब में बताया कि 'मन की बातÓ कार्यक्रम कई पारंपरिक माध्यम से दर्शकों तक पहुंचता है.
राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी द्वारा अपने मौजूदा संसाधनों से तैयार किया जाता है, जिसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता. उन्होंने कहा कि 'मन की बातÓ पारंपरिक और डिजिटल, दोनों ही प्लेटफॉम्र्स पर लाखों-करोड़ों श्रोताओं तक पहुंचता है.

No comments