हिरासत में ज्वेलर की मौत के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित, कुछ देर बाद निलंबित हैड कांस्टेबल को पड़ा दिल का दौरा
राजसमंद जिले के कांकरोली थाने में पूछताछ के दौरान भीलवाड़ा जिले के ज्वेलर की मौत के मामले में नया मोड आया है। पुलिस अधिकारियों ने ने ज्वेलर की मौत के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात इन्हीं निलंबित जवानों में से एक ने दम तोड़ दिया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। परिवार अस्पताल ले जाता, इससे पहले ही जान चली गई।

No comments