Breaking News

खड़े कंटेनर में पीछे जा घुसी तेज रफ्तार बस

अलवर में आज रैणी पुलिस थाना अंतर्गत डेरा गांव में चैनल नंबर 140 पर बड़ा हादसा हो गया. कंटेनर और ट्रैवलर बस में भीषण भिड़ंत में ट्रेवलर बस के चालक की मौत हो गई. वहीं करीब 20 सवारियां घायल हो गई. घायलों को समीपवर्ती पिनान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार यह बस और कंटेनर एक ही लाइन पर जोधपुर से दिल्ली जा रहे थे. कंटेनर आगे-आगे चल रहा था. बस पीछे चल रही थी. बस के ड्राइवर को झपकी लगने से बस असंतुलित होकर कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी.

No comments