दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को युवक ने मारा थप्पड़
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमले की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद एक युवक ने अचानक मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को वहीं पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक शिकायत पत्र लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था। वह पहले उस पत्र को हवा में लहराते हुए तेज आवाज में कुछ कहने लगा, और देखते ही देखते मंच की ओर बढ़ा। जब तक सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते, उसने मुख्यमंत्री के करीब पहुंचकर थप्पड़ मार दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक शिकायत पत्र लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था। वह पहले उस पत्र को हवा में लहराते हुए तेज आवाज में कुछ कहने लगा, और देखते ही देखते मंच की ओर बढ़ा। जब तक सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते, उसने मुख्यमंत्री के करीब पहुंचकर थप्पड़ मार दिया।
No comments