घोटालों की फाइलों का बना पहाड़
श्रीगंगानगर शहर एवं जिले की प्राइवेट कालोनियों को विद्युत से जोडऩे में अनियमिताओं के आरोप लगे हैं। इन आरोप के लिए गठित जांच कमेटी के समक्ष फाइलों के अंबार लग गए हैं। सैकड़ों फाइलों के पहाड़ में कमेटी सदस्यों को घोटाले ढूंढने होंगे। बहुत सी कालोनियों में अनियमिताएं होने की आशंका है। निगम अफसरों पर जांच प्रक्रिया में ढिलाई के आरोप लगे हैं। उन पर कोलोनाइजर्स से मिलीभगत के आरोप भी लगे हैं।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित जिले भर की प्राइवेट कॉलोनियों में बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कॉलोनाइजर्स की ओर से कथित रूप से की गई गड़बडिय़ों के राज खुलने में देरी हो रही है। इस मामले की जांच कर रही संभाग स्तरीय कमेटी अब तक जिलेभर की निजी कॉलोनियों की 318 फाइलें प्राप्त कर चुकी है।

No comments