Breaking News

गुरुजनों के सान्निध्य में सीखी गज़़ल: इज़हार गंगानगरी


श्रीगंगानगर में युवा शायर इज़हार गंगानगरी का कहना है कि गुरुजनों के सान्निध्य में आकर ही उनमें साहित्य, विशेष रूप से गज़़ल की समझ विकसित हुई।
वे रविवार को सृजन सेवा संस्थान के मासिक कार्यक्रम 'लेखक से मिलिएÓ की 131वीं कड़ी में महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर लेखक संबोधित कर रहे थे। 
कार्यक्रम के दौरान इज़हार ने अपनी अनेक कविताएं और गज़़लें सुनाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षतावरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण सी पवार ने की। 

No comments