आयुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र की सिंह यादव ने आज परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में इन दिनों मानसून की बरसाती पानी निकासी पर चर्चा की गई।
इस बैठक में आयुक्त श्री यादव ने उपस्थित अधिकारियों को शहर में वर्षा जल प्रभावित क्षेत्रों का निरंतर दौरा कर यथास्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शहरी नरेगा, श्री अन्नपूर्णा रसाई व प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य, शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नालियों में काला तेल डालने आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
No comments