Breaking News

हजारों भक्तों ने लिखीं भरोसे की चि_ियां, 4 सितंबर को खाटू श्याम बाबा को होंगी समर्पित

वृंदावन धाम मानसरोवर से 31 अगस्त की सुबह 8.15 बजे अनूठी पद यात्रा रवाना होगी। इसमें जयपुर सहित प्रदेशभर के भक्तों की ओर से श्याम बाबा को लिखी गई चि_ियों को पैदल ही खाटू धाम ले जाया जाएगा। 4 सितंबर को यात्रा के वहां पहुंचने के अगले दिन तमाम अर्जियां तीन बाण धारी को समर्पित की जाएंगी।
आयोजन से जुड़े हरीश शर्मा ने बताया कि इन अर्जियों में श्रद्धालुओं ने हारे के सहारे के नाम संवेदनाओं का सागर लिखा है। किसी ने इनमें बिछोह का दर्द दूर करने के साथ ही कर्जा उतारने का आग्रह किया है, तो किसी भक्त ने दुखों से पार पाने के लिए पहाड़ सा हौसला देने की गुजारिश की है। 

No comments