मानकों पर खरे नहीं उतरे खाद्य पदार्थ, विभाग करेगा कार्रवाई
श्रीगंगानगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों में कई खाद्य सामग्री अमानक और सब-स्टैंडर्ड पाई गईं। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से अमानक खाद्य उत्पादों और संबंधित संस्थानों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं।
इनमें प्रीत वैष्णो पंजाबी ढाबा, कूल फीलिंग आइसक्रीम, सुनीता आइसक्रीम, कादिर खान हॉस्टल, रोबिन बेकर्स, अपनी डेयरी, श्री विनायक डेयरी, अन्नपूर्णा प्रसादम, श्री देव फूड्स, एम एंटरप्राइजेज, बाना डेयरी, शिव डेयरी, कुबेर डेयरी, चावला किरयाना स्टोर, पलक ट्रेडर्स, जेबीआर सेल्स और सुनील मिष्ठान भंडार शामिल हैं।
इसके अलावा बिग डील मार्ट और दीपक शर्मा सात ड्रीम सिटी से लिए गए अमूल व सरस घी के सैंपल भी अमानक पाए गए। विभाग इन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
इनमें प्रीत वैष्णो पंजाबी ढाबा, कूल फीलिंग आइसक्रीम, सुनीता आइसक्रीम, कादिर खान हॉस्टल, रोबिन बेकर्स, अपनी डेयरी, श्री विनायक डेयरी, अन्नपूर्णा प्रसादम, श्री देव फूड्स, एम एंटरप्राइजेज, बाना डेयरी, शिव डेयरी, कुबेर डेयरी, चावला किरयाना स्टोर, पलक ट्रेडर्स, जेबीआर सेल्स और सुनील मिष्ठान भंडार शामिल हैं।
इसके अलावा बिग डील मार्ट और दीपक शर्मा सात ड्रीम सिटी से लिए गए अमूल व सरस घी के सैंपल भी अमानक पाए गए। विभाग इन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
No comments