Breaking News

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 16-17 अक्टूबर 2024 की रात को श्रीविजयनगर में दिनदहाड़े बंद मकानों में सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराने की घटनाएं होने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय उर्फ गौरु उर्फ गौरव और अजय, नन्ना, पवन उर्फ निखिल के रुप में हुई है।

No comments