Breaking News

पालिका प्रशासन ने सडक़ किनारे से उठवाए कचरे के ढेर


श्रीकरणपुर कस्बे में मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन ने सडक़ किनारे कचरों के ढेरों को उठवाकर साफ-सफाई करवाई।
पालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि रड़ेवाला मार्ग, गजसिंहपुर अंडरब्रिज सडक़ मार्ग आदि स्थानों पर सडक़ों पर पड़े कचरे के ढेरों को पालिका की जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से उठाया गया। इसके बाद शहरी रोजगार योजना में कार्यरत महिलाओं से साफ-सफाई करवाई गई।

No comments