Breaking News

दशकों पुरानी जर्जर बिल्डिंग धराशाही, कोई जनहानि नहीं


श्रीगंगानगर शहर के अति भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में कई दशकों पुरानी चार मंजिला जर्जर बिल्डिंग शनिवार सुबह धराशाही हो गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के वक्त बिल्डिंग में कोई नहीं था। ऐसे में बड़ी घटना टल गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने इस मार्ग को बंद करवा कर मल्बा हटाने का काम शुरू कर दिया है। यह भवन भोंदूराम हलवाई के सामने स्थित है।
जानकारी के अनुसार कई दशक पूर्व नगर सेठ सुखलाल ने करीब 42 इंटू 67 फुट में चार मंजिला इमारत बनवाई थी। इस भवन की प्रथम मंजिल पर वर्तमान में सेठ सुखलाल की दोहिती सुनीता लालगढिय़ा रह रही थी। इस भवन के मालिकाना हक को लेकर सुनीता लालगढिय़ा व फुटेला परिवार में विवाद चल रहा है, जो अदालत में विचाराधीन है।

No comments