Breaking News

विदेश पिस्टल व कारतूसों सहित गिरफ्तार चारों बदमाशों 3 दिन रिमांड पर


श्रीगंगानगर में फिरौती की रकम के लिए शहर में फायरिंग करने पहुंचे चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चारों बदमाशों का 3 दिन का रिमांड दिया है। सदर थाना पुलिस अब इनसे विस्तृत पूछताछ करेगी। 
सदर पुलिस घायल आरोपियों को अस्पताल से लेकर कोर्ट पहुंची। पुलिस का दावा है कि नाईयांवाली में आनन्द बॉयज पीजी में छापामारी के दौरान चारों युवक बिल्डिंग से नीचे कूद गये थे। ऐसे में घायल हो गये। पुलिस ने बीती रात चारों बदमाशों को जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद पुलिस का पहरा तैनात कर दिया था। 

No comments