प्राइवेट कोच बसों की हड़ताल समाप्त
प्राइवेट स्लीपर कोच बसोंं की हड़ताल आज छठे दिन समाप्त हो गई। आज दोपहर बाद कोडा चौक से जयपुर के लिए प्राइवेट कोच बसों का संचालन शुरू हो गया।
हड़ताल समाप्त होने से इन बसों से जयपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
श्रीगंगानगर बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष सोनू अनेजा ने बताया कि आज जयपुर में ऑल राजस्थान कॉन्टेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन की उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल व आरटीओ से हुई वार्ता में सहमति बनने पर हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
No comments