स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर शहर सहित जिले भर में घरों में बिजली स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में आज माकपा ने पुरानी आबादी रामनगर स्थित बिजली घर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट विद्युत लगाने के नाम पर जनता को लूटने का काम कर है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर ज्यादा तेज चलते हैं और प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम के कारण हर समय बिजली सप्लाई कटने की आशंका बनी रहती है। इससे निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्गीय परिवारों एवं आमजन पर आर्थिक बोझ बढेगा।
No comments