Breaking News

दूसरों की सुरक्षा की चिंता, खुद की फिक्र नहीं

श्रीगंगानगर नगर परिषद ने गत दिनों बीरबल चौक के पास खटीक मोहल्ले में एक तीन मंजिला भवन को असुरक्षित बताते हुए गिरवा दिया। इसके बाद इस बिल्डिंग के आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन शायद परिषद को खुद की चिंता नहीं है।
शहरवासियों की चिंता करना अच्छी बात है लेकिन खुद के घर में भी ध्यान दिया जाना चाहिए। परिषद भवन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। हर साल शहर में विभिन्न निर्माण कार्यों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने वाली परिषद के इंजीनियरों का शायद इधर ध्यान नहीं जा रहा। परिषद में दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी काम करते हैं और सैकड़ों लोगों व जनप्रतिनिधियों का नियमित आवागमन रहता है, ऐसे में असुरक्षित भवन के नीचे काम करना खतरे से खाली नहीं। 

No comments