सरकारी स्कूल से पानी की मोटर चोरी
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 8 यूटीएस में स्थित सरकारी स्कूल में पांचवी बार चोरी हो गई। अज्ञात चोर इस बार पानी की मोटर चोरी करके ले गये। पुलिस ने प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एचएम इन्द्रा देवी जाट ने रिपोर्ट दी कि 31 मई को विनोद व जयमल स्कूल में पानी की डिग्गी पर लगी मोटर से वाटरकूलर भर कर घर आ गये थे। दो जून को विनोद व जयमल स्कूल में गये, तो देखा कि पानी की मोटर नहीं थी।
पुलिस के अनुसार एचएम इन्द्रा देवी जाट ने रिपोर्ट दी कि 31 मई को विनोद व जयमल स्कूल में पानी की डिग्गी पर लगी मोटर से वाटरकूलर भर कर घर आ गये थे। दो जून को विनोद व जयमल स्कूल में गये, तो देखा कि पानी की मोटर नहीं थी।
No comments