वारदात में परिवार का ही परिचित होने की आशंका
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के वार्ड नंबर 5 में सरकारी स्कूल नंबर 7 के नजदीक घर में अकेली बुजुर्ग द्रोपती देवी की हत्या कर सोने की बालियां और घर से अन्य कीमती सामान लूट लेने की घटना को लेकर पुलिस की तहकीकात में किसी परिचित के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वारदात में किसी नशेड़ी के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस को घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अहम सुराग मिले है।
No comments