जम्मू तवी एक्सप्रेस के डिब्बे में धुआं निकलने पर मची अफरा-तफरी| SBT News |
About This Video: जम्मू तवी एक्सप्रेस में धुएं से मचा हड़कंप! 🚨 बठिंडा से फिरोजपुर जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस में सोमवार सुबह अचानक धुआं निकलने से अफरा-तफरी मच गई। भोकड़ा गांव के पास कोच से धुआं उठता देख यात्रियों ने तुरंत चेन पुल कर ट्रेन को रुकवाया। चालक ने आपात स्थिति में ट्रेन को रोका और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। ऐसी महत्वपूर्ण रेल खबरों और ब्रेकिंग अपडेट्स के लिए Like करें, Share करें, Subscribe करें हमारे चैनल SBT News को और 🔔 Bell Icon ज़रूर दबाएं ताकि हर खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे! #JammuTawiExpress #TrainSmoke #RailwayAlert #EmergencyStop #SBTNews #BreakingNews #IndianRailways
No comments