Breaking News

विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

पीएम मोदी ने मानसून सत्र से पहले कहा, 'राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। दलगत स्वार्थ को परे रखकर, देशहित में, हमारे अधिकांश दलों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के अनेक देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का बहुत ही सफल अभियान चलाया। 
सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 12 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा में फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

No comments