अमरनाथ यात्रा स्थगित, बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते बंद| SBT News |
About This Video: अमरनाथ यात्रा एक बार फिर रुकी! 🕉️ भारी बारिश बनी बाधा 🌧️ पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को गुरुवार को स्थगित कर दिया गया है। दोनों रास्तों पर खराब ट्रैक की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। हालांकि, पंजतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दल की निगरानी में बालटाल भेजा जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस महत्वपूर्ण अपडेट को जरूर देखें और दूसरों को भी जानकारी दें। 📢 वीडियो को Like करें, 📲 अपने तीर्थयात्री मित्रों और ग्रुप में Share करें, 🔔 चैनल को Subscribe करें और बेल आइकन दबाएं ताकि अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। SBT News | आस्था की राह पर सच्ची खबर! #AmarnathYatra2025 #RainAlert #YatraUpdate #AmarnathNews #WeatherUpdate #JammuKashmir #BRO #PilgrimageNews
No comments