Breaking News

बस की नशे में ड्यूटी:50 बिना टिकट यात्री

राजस्थान रोडवेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सीकर डिपो की एक बस में ड्यूटी कर रहा परिचालक शराब के नशे में पाया गया और उसने 50 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराई।
जब मंत्रालयिक निरीक्षण दल ने बस का निरीक्षण किया तो न सिर्फ परिचालक ने ई.टी.आई.एम. मशीन छीन ली बल्कि निरीक्षण में रुकावट डाली।

No comments