Breaking News

प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन



श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से 16 से 30 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन गत दिवस महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में किया गया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि समापन समारोह में खिलाडिय़ों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक सहित खिलाड़ी मौजूद रहे। डॉ. बिश्नोई ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों की भागीदारी रही।

No comments