पद्मश्री जैन संत विजय नित्यानंद नागौर में 9 जुलाई से करेंगे चातुर्मास
नागौर में जैन मुनि पद्मश्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर महाराज का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। पूरे नागौर शहर को सजाया गया। सूरीश्वर महाराज का आज मानासर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल से कलेक्ट्रेट, पुराना अस्पताल, नया दरवाजा होकर बख्तासागर स्थित बारला मंदिर पहुंचे।
सूरीश्वर महाराज यहां 9 जुलाई से चातुर्मास करेंगे। सभी जैन मुनि मंगल प्रवेश के वरघोड़े में मानासर से बख्तासागर स्थित धर्मसभा स्थल पहुंचे। जुलूस में ऊंट-हाथी-घोड़े, विंटेज कार, विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झांकियां, कई प्रकार के बैंड वरघोड़े में शामिल रहे। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, पुष्पवर्षा के लिए हेलिकॉप्टर ने आसमान में 7 चक्कर लगाए।
सूरीश्वर महाराज यहां 9 जुलाई से चातुर्मास करेंगे। सभी जैन मुनि मंगल प्रवेश के वरघोड़े में मानासर से बख्तासागर स्थित धर्मसभा स्थल पहुंचे। जुलूस में ऊंट-हाथी-घोड़े, विंटेज कार, विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झांकियां, कई प्रकार के बैंड वरघोड़े में शामिल रहे। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, पुष्पवर्षा के लिए हेलिकॉप्टर ने आसमान में 7 चक्कर लगाए।
No comments