Breaking News

जयपुर में करंट लगने से पैंथर की मौत, ट्रांसफॉर्मर पर मोर का शिकार करने चढ़ा था

जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के बिसोरी गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो साल के पैंथर की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह पैंथर एक मोर का शिकार करने के प्रयास में विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के पास मौजूद लोगों ने एक जोरदार आवाज़ और धुएं के गुबार के साथ ट्रांसफार्मर पर कुछ हलचल देखी. पास जाकर देखा तो एक पैंथर मृत अवस्था में ट्रांसफार्मर पर लटका हुआ था. 

No comments