Breaking News

चाकू की नोक पर पेट्रोल पम्प लूटा

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में जीएस फिलिंग स्टेशन  22 एचएमएच फतेहगढ़ को बाइक सवार अज्ञात तीन नकाबपोश युवकों ने लूट लिया। 
पुलिस ने सेल्समैन की रिपोर्ट पर लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सेल्समैन राजूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि शाम करीब सवा चार बजे बिना नम्बरी बाइक पर तीन नकाबपोश युवक पम्प पर आये। 
ऑफिस आते ही रुपये मांगे। मैंने रुपए नहीं दिये, तो चाकू व पिस्तोल की नोक पर ऑफिस में दराज खोला और नगदी निकाल ली। मेरी जेब से भी नगदी लूट ली। 

No comments