Breaking News

गगनपथ पर सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान

श्रीगंगानगर शहर में एलएंडटी की ओर से डाली जा रही सीवरेज एवं पेयजल पाइपलाइन परेशानी बनी हुई है।
आए रोज कहीं न कहीं से पाइप टूट जाती है। पानी भरने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है तथा लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। आरयूआईडीपी की ओर से एलएंडटी द्वारा सीवरेज कार्य करवाने के चलते भूमिगत सीवरेज एवं पेयजल पाइपलाइन डलवाने का कार्य करवाया जा रहा है।  गगन पथ पर सिहाग हॉस्पीटल के पास सीवर लाइन डालते समय मुख्य पाइपलाइन टूटने से सड़क पर पानी भरा हुआ है।

No comments