Breaking News

खुला बंदी शिविर से बंदी फरार

हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पक्कासारणा में गौ सेवा सदन में स्थित खुला बंदी शिविर से एक बंदी फरार हो गया। पुलिस ने बंदी शिविर के सुरक्षा प्रहरी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा प्रहरी अनिल कुमार ने रिपोर्ट दी कि रिंकु उर्फ अमित पुत्र श्यामस्वरूप निवासी भुडारा करौली सात वर्ष के कारावास की सजा भुगत रहा था। उसे भरतपुर कारागृह से बंदी शिविर पक्कासारणा में स्थानान्तरित किया गया था।

No comments