पुरानी आबादी पुलिस का होटल पर छापा
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी पुलिस ने मुख्य बस स्टेंड के सामने स्थित होटल गलेक्सी इन पर दबिश देकर बिना आईडी कमरा लेने पर चार युवक-युवतियों व होटल ठेके पर चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ज्योति नायक ने बताया कि होटल को विजय सोमटा ने ठेके पर लिया हुआ था। बिना आईडी युवक-युवतियों को कमरा देने की सूचना मिलने पर होटल को चैक किया गया था।
इस दौरान दो कमरे बिना आईडी के दिए हुए थे। इन कमरों में ठहरने वाले दो-दो युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर थाने में लाया गया है।
इस दौरान दो कमरे बिना आईडी के दिए हुए थे। इन कमरों में ठहरने वाले दो-दो युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर थाने में लाया गया है।
No comments