Breaking News

बस में यात्रा कर रहे परिवार के लाखों के गहने चोरी

हनुमानगढ़ जिले में बस में यात्रा कर रहे हैं एक परिवार के लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। घटना विगत 14 जून की है। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए दलबीरसिंह सोनी ने बताया है कि वह 14 जून को पत्नी और दो बेटों के साथ बस में सवार होकर हनुमानगढ़ जंक्शन से पीलीबंगा जा रहा था। उनके पास एक बैग था। बैग में लगभग 10 तोला सोने के जेवरात थे। बस में बैठने के पश्चात पत्नी ने बैग अपने पैरों के पास सीट के नीचे रख लिया।
दलबीरसिंह के मुताबिक रास्ते में डबली राठान के पास एक महिला बस में सवार हुई। महिला ने कहा कि उसे उल्टी आ रही है। उसे खिड़की वाली सीट पर बैठना है। महिला खिड़की वाली सीट पर बैठ गई। जब उन्होंने पीलीबंगा पहुंचने पर बैग को संभाला तो उसमें जेवर नहीं थे।

No comments