Breaking News

40 लाख की हैरोइन सहित गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने लगभग तीन महीने पहले मादक पदार्थों के एक शातिर तस्कर के परिवार की नशा तस्करी से अर्जित लगभग 82 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया था। अब यही तस्कर एक बार फिर पकड़ा गया है। इस तस्कर पर लगातार नजर नही रखने के कारण बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसमें बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल की भी लापरवाही रही है।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि अमरीक सिंह उर्फ अमीरदत्त को तलवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती रजनदीपकौर और उनकी टीम ने मंगलववार रात 100 ग्राम से अधिक हैरोइन समेत गिरफ्तार किया। हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।

No comments