डिजिटल अरेस्ट का जाल, राजस्थान पुलिस की चेतावनी
साइबर अपराधियों ने ठगी के नए तरीकों को अपनाकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है। ताजा मामला 'डिजिटल अरेस्टÓ नामक एक नई साइबर धोखाधड़ी का है, जिसको लेकर राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने लोगों को सतर्क किया है। यह नया साइबर अपराध उन भोले-भाले नागरिकों को निशाना बना रहा है, जो कानून और सरकारी एजेंसियों से डरकर ठगों के झांसे में आ जाते हैं।
साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार सिंह के अनुसार, इस फर्जीवाड़े में अपराधी खुद को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, कस्टम, आयकर विभाग या मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को वीडियो कॉल करते हैं।
साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार सिंह के अनुसार, इस फर्जीवाड़े में अपराधी खुद को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, कस्टम, आयकर विभाग या मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को वीडियो कॉल करते हैं।
No comments