Breaking News

अंग्रेजी मीडियम के शिक्षक हुए अधिशेष:अब शुरू सत्र में शिक्षकों को एक स्कूल से दूसरी स्कूल भेजने में जुटा विभाग

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय ने राजस्थान के 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से करीब साढ़े चार हजार से अधिक शिक्षकों को अधिशेष की श्रेणी में डाल दिया है। अब ये शिक्षक चालू सत्र में नई स्कूलों के दरवाजे खटखटाएंगे। इन अधिशेष शिक्षकों के लिए निदेशक ने टाइम फ्रेम भी जारी कर दिया है। 
ऐसे में अगले चार-पांच दिन में ही इनकी पुरानी स्कूल से विदाई हो जाएगी। तय शिड्यूल अनुसार 22 जुलाई को शिक्षाधिकारी आदेश जारी करेंगे और 24 को शिक्षकों को नई स्कूल में जाना होगा।

No comments