Breaking News

जनगणना 2025 से पहले बड़ा अपडेट: प्री-टेस्ट से परखी जाएगी प्रश्नावली, अप्रैल से शुरू होगा मकान सूचीकरण

जनगणना से पहले प्रश्नों की व्यावहारिकता का परीक्षण करने के लिए देश भर में राज्यवार चुनिंदा क्षेत्रों में प्री-टेस्ट होगा। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लोगों को जवाब देने में कोई असमंजस तो नहीं है। इस प्री-टैस्ट के लिए इसी माह बाकायदा अधिसूचना जारी करने की तैयारी चल रही है।
प्रश्नावली को अंतिम रूप देने के बाद अप्रैल से जून के बीच होने वाले मकान सूचीकरण के लिए उपयोग किया जाएगा।

No comments