Breaking News

राजस्थान के 3 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट: जालोर में 5 इंच से ज्यादा बरसात; भीलवाड़ा में घरों में भरा पानी

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मानसून एक्टिव हो गया है। जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज  शुक्रवार को जयपुर, दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी शेष सभी जिलों गंगानगर को छोड़कर  में येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज बरसात से टोंक के बीसलपुर बांध में 24 घंटे के दौरान 71 सेमी. तक गेज बढ़ गया।  राज्य में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 128 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

No comments